मंडला. आजादी के 79वे वर्षगांठ कोमनाने के लिए अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हर घर तिरंगा हर घर
स्वच्छता अभियान की जागरूकता के लिए 11 अगस्त को बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैलीका प्रारंभ पुलिस लाइन से हुआ। पीएचई मंत्री श्रीमति संपतिया उईके, सांसद श्री फग्गन सिंह
कुलस्ते और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, कलेक्टर श्री सोमेशमिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री
रजत सकलेचा ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में भागलेने वाले बाइक सवारों ने अपनी बाइक पर तिरंगा झंडा लगाकर जिले के प्रमुख मार्गों
पर भ्रमण किया। बाईक सवारों ने भारत माता की जय के नारों से ’हर घर तिरंगा’ अभियान के लिएजागरूकता प्रसारित की। यह रैली नेहरू स्मारक-बैगा बैगी चौक-लालीपुर-चिलमन चौक
-रेडक्रॉस-बैगा बैगी चौक होते हुए पुलिस लाईन ग्राउंड में संपन्न हुई।
पुलिस बैंडके द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ बाइक रैली प्रारंभ की गई। ’स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत ’स्वच्छ रहेंगे, स्वच्छता के प्रति
सजग रहेंगे’ हस्ताक्षर अभियानमें सभी ने हस्ताक्षर भी किए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री शैलेष मिश्रा, सहायक कलेक्टर आकिप
खान, अपर कलेक्टर श्रीराजेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस बल तथा आमजन उपस्थित थे।







