मंडला । राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल अपने 2 दिवसीय प्रवास पर मंडला पहुंचे। प्रवास के दूसरे दिन एकलव्य आदर्श विद्यालय ऑडीटोरियम परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां विभिन्न विभागों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की विस्तृत जानकारी ली। पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दरसिंह परमार, प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी प्रदर्शनी अवलोकन किया।
यहां सिकल सेल एनीमिया प्रबंधन के उत्कृष्ट उत्पाद एवं स्वास्थ्य संवर्धन में उपयोगी जड़ी-बूटियों की प्रदर्शनी, लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा निर्मित विंध्य हर्बल्स, औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, पोषण किट वितरण, आयुष विभाग, प्रधानमंत्री वनधन योजनांतर्गत वनधन उत्पाद, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लिया। ऑडीटोरियम परिसर में सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित मरीजों से आत्मीय संवाद भी किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, विधायक निवास श्री चैनसिंह वरकड़े, प्रमुख सचिव आयुष श्री डीपी आहुजा, आयुक्त आयुष उमा माहेश्वरी, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्री श्रेयांश कूमट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और विभागीय अमला मौजूद था। 







