मण्डला। जबलपुर मार्ग के ग्राम तरवानी में एक्सप्लोसिव मैगजीन पॉइंट पर बीते दिनों कार्यवाही किए जाने से हडक़म्प मच गया। फिलहाल गोदाम को एसडीएम निवास के द्वारा सील कर दिया गया है और अनिमितताओं की बिन्दुवार जांच की जा रही है। सूत्र कह रहे हैं कि अगर सही तरीके से जांच होती है तो अनेक राज खुल सकते हैं। बीते दिनों जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम तरवानी में स्थित नर्मदा इंटरप्राइजेज के एक्सप्लोसिव मैगजीन पॉइंट पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बालाघाट पुलिस की जांच टीम ने नक्सली डंप से बरामद जिलेटिन रॉड की कड़ी से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन के बाद इस मैगजीन पॉइंट पर गंभीर अनियमितताएं पाई है। नतीजतन स्थानीय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से गोदाम को सील कर दिया। हाल ही में नक्सलियों के डंप से बड़ी मात्रा में जिलेटिन रॉड बरामद की गई थी। जांच के दौरान यह सुराग मिला कि सामग्री की सप्लाई नागपुर स्थित सोलर इंडस्ट्रीज से हुई थी। यह कंपनी पूरे प्रदेश में लाइसेंस धारकों को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराती है। इसी कड़ी की जांच जिले तक पुलिस पहुंची। मंडला एसपी रजत सकलेचा ने जानकारी दी कि जांच के दौरान लाइसेंस संबंधी नियमों का उल्लंघन सामने आया है। इस पर बीजाडांडी थाना पुलिस को सूचित किया गया और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मैगजीन पॉइंट सील कर दिया गया।
एसडीओपी और एसडीएम दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं साथ ही लाइसेंसिंग अथॉरिटी पेसो से भी पूरी जानकारी ली जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि विस्फोटकों की आपूर्ति नियमों के तहत हुई या इसमें किसी तरह की चूक या लापरवाही बरती गई। यह मामला इसलिए भी संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विस्फोटक सामग्री की सप्लाई सीधे सुरक्षा चुनौती से जुड़ी हुई है। जानकारी अनुसार नक्सल हथियार के निशान तलाश रही बालाघाट मंडला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंडला में विस्फोटक के भंडार मैगजीन को सील करने के बाद पुलिस अब इस कारोबार से जुड़े लोगों की फेहरिस्त जुटाकर अब उनके ठिकानों में दबिश दे रही है। नागपुर की सोलर इंडिया कंपनी से डेटोनेटर समेत विस्फोटक सामग्री की खरीदी करने वालों के गोदाम में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। स्टॉक जांच कर रही पुलिस ने एक दिन पूर्व ही मंडला के बीजाडांडी में जबलपुर निवासी हरजिंदर सिंह गुजराल का मैगजीन प्वॉइंट सील कर दिया है। वहीं 6 सिंतबर को बालाघाट पुलिस ने जबलपुर में इस कारोबार से जुड़े लोगों के गोदाम में दबिश देकर डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामग्री के स्टॉक की जांच की है। हरजिंदर सिंह होगी पूछताछ पुलिस के मुताबिक मंडला में डेटोनेटर भारी मात्रा में मिला है जिसके चलते विस्फोटक नियंत्रक डिपार्टमेंट के द्वारा अलग से इसकी जांच की जाएगी। वहीं हरजिंदर सिंह गुजराल समेत दो अन्य लोगों को 8 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इनके रिकॉर्ड के अलावा पुलिस इनके द्वारा डेटोनेटर किन लोगो को बेचा जाता रहा है और उनके रिकॉर्ड दर्ज हैं या नहीं। बता दें कि जिलेटिन विस्फोटक नाइट्रोग्लिसरीन आधारित उच्च विस्फोटक होता है जिसे नाइट्रोसेल्यूलोज और अन्य घटकों के साथ मिलाकर जिलेटिन की तरह लचीला और जलरोधक बनाया जाता है। उपयोग खनन सुरंग निर्माण चट्टान तोडऩा सडक़ या बांध परियोजनाएं सैन्य कार्यों में भी उपयोग किया जाता है सावधानी और प्रतिबंध जिलेटिन विस्फोटक अत्यंत संवेदनशील और खतरनाक होता है। डेटोनेटर एक छोटे परंतु तेज विस्फोटक को उत्पन्न करता है जिससे मुख्य विस्फोटक सामग्री में विस्फोट शुरू होता है। प्राइमिंग चार्ज इनिशिएटर धातु या प्लास्टिक का आवरण नॉन इलेक्टिकल डेटोनेटर इलेक्ट्रिकल डेटोनटर इसका निर्माण, भंडारण और उपयोग विशेष लाइसेंस के तहत ही किया जाता है।







