Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » सब्जी बाजार में पैदल भी निकला मुश्किल, अतिक्रमण का फैला ग्राफ

सब्जी बाजार में पैदल भी निकला मुश्किल, अतिक्रमण का फैला ग्राफ

Trending Photos

मण्डला। नगर की मुख्य सब्जी बाजार के फुटकर सब्जी विक्रेता लगातार हो रहे अतिक्रमण से परेशान हो गए हैं। सब्जी मंडी के अंदर व्यापारियों की दुकानें हैं इन दुकानदारों ने दुुकान के बाहर 10 से 15 फिट में कब्जा कर लिया है। दुकान का अधिकांश समान मुख्य मार्ग में रख दिया जाता है। जिससे यहां की गली से निकलना मुश्किल हो गया हैं। पैदल तो आना जाना कर सकते हैं लेकिन टू व्हीलर वाहन से सब्जी बाजार के अंदर जाना काफी मुश्किल है। जिसके चलते सब्जी व्यवसायीओं का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। भाग दौंड की इस जिंदगी में हर व्यक्ति जल्दी में है ऐसे में सब्जी बाजार के अंदर पैदल आने जाने और सब्जी खरीदने में घंटो खराब हो जाते है जिसके चलते लोग आसपास के बाजार से सब्जी खरीद रहे हैं। सब्जी बेचने वाली श्रीमति रमा बरमैया ने बताया कि वे यहां पर वर्षो से सब्जी का व्यापार कर रही हैं। लेकिन दिनों दिन यहां भीड़ कम होती जा रही है जिसकी मुख्य वजह स्थानीय व्यापारियों के द्वारा मुख्य मार्ग में कब्जा कर लिया गया है। व्यापारियों ने मुख्य मार्ग में सेट लगा रखे हैं और मुख्य मार्ग में ही टाईल्स पत्थर व फुटपाथ बना लिया गया है जिसमें दुकानदार अपना समान रख रहे हैं। जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते अब सब्जी बाजार की रौनक धीरे-धीरे कम हो गई है। अनेक बार इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन जबावदार अमला ले दे कर छोटे सब्जी व्यापारियों को ही हटाने आ जाता है रसूखदार व्यापारियों के अतिक्रमण नही हटाए जा रहे हैं। जिससे स्थानीय सब्जी व्यापारियों में नाराजगी है। बता दें कि इन दिनों नगर की सब्जी मण्डी में स्थानीय व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है जिसके चलते नागरिकों का निकलना मुश्किल हो गया है। हरदौल लाला मंदिर के सामने वाली गली हो या चुन्नीलाल सेंठ के सामने वाली गली हो या कपड़ा बाजार या बैंग दुकान हर तरफ दुकान सडक़ में सजी दिख रही हैं। जिसके चलते नागरिकों का सब्जी बाजार के अंदर वाहन से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। यहीं नही पैदल चलना भी मुश्किल दिखाई देता है आए दिन हादसें हो रहे है जिसके चलते विवाद हो रहा है। दुकानदारों ने दुकान के बाहर 10-15 फिट का पक्का कब्जा कर रखा है। टीन सेट रोड़ में दिखाई दे रहे हैं और नगर पालिका बेहोशी में जिसके चलते नागरिकों में रोष है। अनेक बार शिकायत की गई। लेकिन नतीजे बेअसर रहे। यहॉ गरीब मजदूर छोटे-व्यापारियों का समान विक्रय करना मुश्किल हो गया है दुकानदार उन्हें लात मार कर भगा रहे हैं। आसपास के ग्रामों से सब्जी, फल, फूटा, लैया, मुर्रा, कांदा सहित अन्य सामग्री लेकर आने वाले महिला पुरूष को सब्जी बाजार के अंदर जगह नही मिल रही है। स्थानीय व्यापारियों ने दुकान के सामने अतिक्रमण तो करा हुआ है। साथ ही मुख्य सडक़ में भी कब्जा जमा रखें हैं जिसकी शिकायत अनेक बार सीएम हेल्प लाईन में भी की जा चुकीं हैं। लेकिन नतीजे सिफर रहे। शहर पिछले लम्बे अर्से से अस्थायी रूप से किये जा रहे अतिक्रमण के शिकंजे से छूट नहीं पा रहा है। संबंधित विभाग द्वारा यदा कदा कार्यवाही तो की जाती है लेकिन कार्यवाही की सही एवं सख्त पकड़ न होने के चलते हटने के कुछ दिन बाद पुन: अतिक्रमण कर लिया जाता है। शहर के अंदर जहां व्यापारियों द्वारा सडक़ पर अपनी दुकान लगा दी जाती है वहीं इन दुकानों में आने वाले ग्राहकों द्वारा बची खुची सडक़ पर अपना कब्जा कर लिया जाता है जिससे सडक़ आम राहगीरों के चलने लायक नहीं बचती जिससे आये दिन जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वहीं विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। शहर में व्याप्त यातायात की अव्यवस्थाओं की वजह से अब राहगीरों व वाहन चालकों का सडक़ों पर चलना मुश्किल हो रहा है। शहर का मुख्य बाजार मेन रोड में स्थित है जहां दुकानदारों द्वारा सडक़ पर अपना सामान जमाकर जमकर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे पहले से ही सकरी मार्ग और अधिक छोटी होती जा रही है। रही सही कसर दुकान के सामने ग्राहकों द्वारा सडक़ खड़े कर दिये जाने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहन निकाल देते हैं। दुकानदारों को केवल अपनी ग्राहकों की फिक्र रहती है उन्हें यातायात के प्रभावित होने से कोई मतलब नहीं रहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?