
दरअसल इन दोनों प्राइवेट पार्टनरशिप में एनपीआरडीसी के द्वारा अंजनिया खिन्हा रामनगर होकर रिपटा तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां इस बारिश में सड़क निर्माण लोगों के लिए मुसीबत बन गया है तो वही इस रोड से गुजरने वाले लोग के अलावा वाहन हादसे के वजह बन रहे हैं l
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में सरकार एमपी आरडीसी के द्वारा अंजनिया से लेकर रामनगर के खिन्हा 74 किलोमीटर की दूरी में सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है लेकिन विभाग के द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है lरोड निर्माण विभाग के द्वारा कहीं भी सार्वजनिक स्थान हो या भवन वाहन रोड किनारे आवाजाही मार्ग के दर्शन पास गड्ढा खोदकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है पर माइनिंग विभाग से लेकर जिला स्तर पर बैठे प्रशासनिक आल्हा अधिकारी का इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं हैवन क्षेत्र में भी बगैर अनुमति के कार्य कराया जा रहा है l
74 किलोमीटर के मार्ग में,बिना बेस के डाली जा रही पुलिया
इस दौरान एमपी आरडीसी और प्राइवेट लिमिटेड पर यह आरोप लगाते देखे जा रहे हैं कि बिना बेस के मार्ग में पुलिया डाली जा रही है जो कुछ दिनों में जर्जर हो जाएगी इसके अलावा ठेका कंपनी के द्वारा अंजनिया से रामनगर तक सड़क निर्माण कार्य में उपयोग में आने वाली मोर्रम-मिट्टी को आसपास के गांव से जमकर निकली जा रही है इससेमाइनिंग को नुकसान पहुंच रहा है लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे ठेका कंपनी मनमानी कर रही है l







