अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कैंडिडेट कमलेश शाह 3252 वोटो से जीत गए l
शनिवार को पीजी कॉलेज में हुई काउंटिंग में काफी उलट फेर होते रहे पहले तीन राउंड तक भाजपा आगे रही l फिर उतार-चढ़ाव के साथ 17 वे राउंड तक कांग्रेस धीरन शाह लीड बनाए हुए थे l
आखिरी के तीन राउंड में भाजपा को लगातार बढ़त मिली l कांग्रेस ने दो राउंड की काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई l कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की है l
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 10 जुलाई को 332 मतदान केंद्र पर हुई वोटिंग के लिए 17 टेबल लगाई गई हैं l पोस्टेल बेलेट्स की गिनती के लिए चार टेबल लगाई गई l सबसे पहले डाक मत पत्रों की गई l जहां कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं l







