
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र के ढूमका रैय्यत गांव में तेज आंधी तूफान के चलते पिकअप वाहन पर पेड़ गिर गया। पिकअप में मौजूद साउंड ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। पेड़ को जेसीबी की मदद से पिकअप वाहन से हटाया गया। गांव में माता मंदिर में चल रही भागवत में साउंड सिस्टम ऑपरेट कर रहा था युवक. मृतक गुलशन शनीचरे ग्राम धामोरी का रहने वाला है। बीजादेही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है,घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।









