थाना बिछिया में दिनांक 18.5.25 को थाना बिछिया क्षेत्र अंतर्गत कृषक ग्राम धनगांव निवासी ने सूचना दी गई कि उनके व अन्य किशानों की 16 नग जिसमें गाय व भैंस को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तालाब के पास से चोरी कर लिया गया है। सूचना पर तत्काल बिछिया पुलिस एवं स्थानीय लोगो के सहयोग से मवेशी व आरोपियों की तलाश पतासाजी की गई। जिनकी तलाश के दौरान ग्राम हर्राभाट खेत पर आरोपी अशोक कुमार उर्फ लुडी पिता पन्नू साहू, उपेंद्र साहू पिता प्रमोद साहू ,अमित साहू पिता भूपेंद्र साहू सभी निवासी ग्राम चौरंगा थाना बिछिया के कब्जे से चोरी गई मवेशियों को जप्त किया जाकर किसानो को उनके चोरी किये गये गाय एवं भैस उनको वापस किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना बिछिया में अपराध क्रमांक 191/2025 धारा 303( 2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ,
कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, सहायक उप नि. सुरेश विजयवार, उमेलाल झुलेश्वर, उपेंद्र यादव, आरक्षक अरविंद बर्मन हेमंत शिव, संजय कटरे, गजरू उद्दे का शामिल रहें।







