मण्डला। 14 जून दिन शनिवार को नगर मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गौतम खट्टर का आगमन हो रहा है। यहां पर वे एक सभा को संबोधित करेंगे। श्री खटटर के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। नगर में फ्लेक्स आदि लगाए जा रहे हैं। बता दें कि गौतम खट्टर एक युवा भारतीय पत्रकार, लेखक और यूट्यूबर हैं जो भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म पर अपने आकर्षक भाषणों के लिए जाने जाते हैं। 4 फरवरी 2000 को दिल्ली में जन्मे और उत्तराखंड के हरिद्वार में पले-बढ़े गौतम खट्टर ने अपनी सोशल मीडिया मौजूदगी के लिए पहचान बनाई खासकर हिंदू संस्कृति पर केंद्रित उनके वीडियो के लिए जिन्हें लाखों बार देखा गया है। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और देव संस्कृति विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार में उच्च शिक्षा प्राप्त की। खट्टर आर्य समाजी विचारधारा के अनुयायी और महर्षि दयानंद सरस्वती के कट्टर शिष्य भी हैं। 2021 में उन्हें भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था। समाजिक कार्यकर्ता अजय वंशकार ने बताया कि गौतम खट्टर अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिन्दू विचार धारा के कार्यकर्ता है जिनके औजस्वी उद्बोधन पूरे देश में चर्चा में बनें रहते हैं। इने हम यूट्यूब फैसबुक इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुनते आए हैं ऐसे ओजस्वी तेजस्वी वक्ता का 14 जून को मंडला आगमन हर्ष का विषय है। श्रेष्ठ भारत अजेय भारत के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री खट्टर आ रहे हैं। यहां पर उनके अन्य कार्यक्रम भी तैयार किए जा रहे हैं कार्यक्रम स्थल बंधन मैरिज लोन डिंडोरी रोड में किया गया है। जहां पर कार्यक्रम उपरांत जिले के रक्तदाता और समाजसेवियो का सम्मान भी किया जाएगा। उक्त जानकारी समाजसेवी अजय वंशकार द्वारा दी गई।







