मंडला के बंधन मैरिज लॉन में आयोजित हुआ सनातनियों की महासभा

मण्डला। शनिवार को बंधन मैरिज लॉन में सनातनियों की महासभा का आयोजन किया गया। यहां पर सनातन महासंघ के संस्थापक गौतम खट्टर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। जिन्होंने सनातनियों से कहा कि धर्म, समाज और हिन्दूत्व के लिए काम करने वाला व्यक्ति ही सनातनी है। उन्होंने कहा कि सच के मार्ग में चलने के लिए अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सच की राह कठिन जरूर है लेकिन परिणाम संतोषकारी होते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम हमे अनेक प्रेरणा भी दे रहा है। देश में ऊंच-नीच, जात-पात, छूआ-छूत के मकड़ जाल से हमे निकलना होगा। सनातनियों को एक मंच में आना होगा और भगवान राम के आदर्श का अनुशरण करते हुए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि भागवत गीता के सार को जीवन में अपनाना चाहिए। ताकि धर्म और समाज के प्रति हमारे क्या कर्तव्य हैं इससे हम सीख सके। उन्होंने ने कहा कि बच्चों को धर्म और सांस्कृति के साथ संस्कार भी देने होंगे खासकर माताएं बच्चों को निडर निर्भय बनाएं शस्त्र हमारी परम्परा रही है और हर हिन्दू के घर में शस्त्र होना चाहिए। कार्यक्रम में उन्होंने सभी सनातनियों को एक होने की बात कही और धर्म को बचाने का आह्वान किया। अतिथियों ने सनातन धर्म का बखूबी ढंग से लोगों के बीच में बखान भी किया। उन्होंने मां दुर्गा भगवान भोलेनाथ, भगवान कृष्ण के अनेक प्रसांगिक उदाहरण देकर बताया कि किस तरह सनातनियों की रक्षा और सुरक्षा की जा सकती है उन्होंने कहा कि कोई भी भगवान आप की सुरक्षा नही कर सकता आप की सुरक्षा आपको खुद करनी होगी। भगवान केवल हमे मार्ग प्रदान करते हैं और उस मार्ग में चल कर हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। आपको बता दें गौतम खट्टर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं। जो पिछले कुछ वर्षों से अपने वीडियो के ज़रिए सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का प्रचार-पसार कर रहें हैं। गौतम खट्टर ने यूट्यूब पर भारत में विदेशों से आकर रहने वाले कई नागरिकों का इंटरव्यू किया है जहां वे भारतीय सभ्यता व संस्कृति पर खुलकर बातचीत करते दिखाई पड़ते हैं। उनका उद्देश्य युवा वर्ग को अपनी संस्कृति के महत्व से अवगत कराना है। साथ ही गौतम एक ऐसे यूट्यूबर हैं जो भारतीय चिकित्सा पद्धति का लंबे समय से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। कार्यक्रम के पूर्व भारत माता के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वालित कर माल्यार्पण किया गया। मंच में हिन्दूवादी नेता गौतम खट्टर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

वहीं मंच में अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता नीरज अग्रवाल, पंकज सोनी, आकाश चौरसिया एवं समाजसेवी श्रीमति ज्योति जायसवाल मंचासीन रही उपस्थित अतिथियों का अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अजय वंशकार ने कार्यक्रम की प्रस्तावना और रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मंडला जिले में लगातार धर्मपरिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं। इसी के साथ हिन्दूत्व विरोधी गतिविधियां भी सक्रिय हो गई हैं ऐसे में जाने माने हिन्दूत्व विचारधारा के नायक गौतम खट्टर जी का उद्बोधन हमे प्रेरणा के साथ नई दिशा प्रदान करेंगा। इस दौरान रक्तदान करने वाले एवं समाजसेवियों का मंच से सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नीरज अग्रवाल ने श्री खट्टर का परिचय कराते हुए कहा कि गौतम खट्टर एक युवा भारतीय पत्रकार, लेखक और यूट्यूबर हैं जो भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म पर अपने आकर्षक भाषणों के लिए जाने जाते हैं। कार्यक्रम समापन के पूर्व राष्ट्रगान किया गया। साथ ही अहमदाबाद में हाल ही में हुए प्लेन क्रेस दुख घटना पर दो मिनट का मौंनधारण करते हुए श्रृद्धांजलि दी गई।






