
मण्डला।13 एवं 14 जून को दो दिवसीय बैठक का आयोजन अग्रसेन मंदपम अहिंसा चौक विजय नगर जबलपुर में सम्पन्न हुई ।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पांचपोर, राष्ट्रीय मंत्री एवं मध्य क्षेत्र प्रमुख दिलीप दादा पाटिल, प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम जलक्षत्री, प्रदेश महामंत्री राकेश चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुई।
प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने अपने उद्भबोधन में सबको कहा- मध्य प्रदेश के हर जिले में संचालित कितने प्रकार की सहकार समितियां हैं और उनकी कितनी संख्या है इस हेतु हर जिले के प्रमुख पदाधिकारी पूरी कार्यकारिणी को स्पष्ट जानकारी होनी ही चाहिए। जानकारी के अभाव में जरूरत पडऩे पर सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी लिया जाना जरूरी है। स्पष्ट जानकारी के पश्चात ही सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी उनके हित में कार्य कर सकेगी। उनसे संपर्क कर उनकी समस्याओं का दस्तावेजीकरण किया जाना जरूरी है और उनकी समस्या के समाधान के लिए सब एकजुट होकर नियमित मासिक लक्ष्य बनाकर कार्य किया जाना चाहिए। जब सहकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों की समस्या का समाधान आप करेंगे आपके जिले के बड़ी संख्या में लोग सदस्यता लेकर आपके कार्यों में जुड़ेंगे आपकी मदद भी करेंगे। क्योंकि आर्थिक संपन्नता सहकारिता से ही संभव है। शासन ने भी इस क्षेत्र में नया निवेश कर सहयोग राशि को कई गुना ज्यादा आवंटित किया है। जरूरत है तो सिर्फ हमको संगठित होकर शासन की योजना का लाभ लेने की।

बैठक में मंचासीन अधियारियों ने बताया – देश की राजधानी दिल्ली में सहकार भारती का केंद्रीय कार्यालय का निर्माण शुरू होना है। अभी भूमि का आवंटन हो चुका है। इस हेतु हर जिले से आर्थिक मदद के लिए बंदी लेकर अधिक से अधिक सहयोग के लिए प्रयास करना है । उनकी रसीद देकर पूरी सूची जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सबको होनी जरूरी है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया मध्य प्रदेश में अभी 12 प्रकोष्ठ प्रमुख की नियुक्ति हो चुकी है । हर जिले में भी प्रकोष्ठ प्रमुख की नियुक्ति किया जाना आवश्यक है। उनके साथ
10- 15 साथियों को जोडक़र उनकी टोली बनाना है । उनकी कार्यकारिणी नही बनेगी हर प्रकोष्ठ का सिर्फ एक प्रमुख होगा जो अपनी टोली के साथ उनके हित के लिए कार्य करेगा ।
बैठक में तीन संभाग मुख्य पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया प्रदेश कार्यकारिणी ने मदद का आश्वासन दिया ।
सहकार भारती मंडला से जिला महामंत्री रंजीत कछवाहा और प्रचार मंत्री अखिलेश सोनी ने अपने क्षेत्र के किसानों, स्वसहायता समूह और एफ पी ओ से जुड़े किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बात रखी । आंदोलन पथ मासिक पत्रिका भेंट कर बताया कि इस पत्रिका के माध्यम से समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयास नियमित किए जा रहे।
आगामी 25 और 26 जून को परासिया में आयोजित दो दिवसीय सहकार भारती के संभाग स्तरीय अभ्यास वर्ग में अपेक्षित पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया।
अंत में प्रदेश महामंत्री राकेश चौहान ने कल्याण मंत्र के साथ आभार प्रदर्शन कर सबको भोजन करने के पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा की।







