मण्डला। थावर चौराहा में आरटीओ मंडला ने टीम के साथ वाहनों की जांच पड़ताल की है। यहां वाहनों की जांच करते हुए जुर्माना किया गया है। आरटीओ विमलेश गुप्ता ने बताया की कलेक्टर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नैनपुर आशुतोष ठाकुर के मार्गदर्शन में राजस्व परिवहन एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नैनपुर में वाहनों की सघन जांच की गयी वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी एवं चालक लाइसेंस के साथ साथ वाहनों की स्पीड, ओवरलोड, एचएसआरपी नम्बर प्लेट को चेक किया गया वाहन क्रमांक एमपी/21/एच/ 1468 के चालक के पास वैध लाइसेंस नहीं पाए जाने पर 5000 रुपए वाहन क्रमांक एमपी/22/जी/3573 में वैध पीयूसी प्रमाण पत्र नहीं पाए जाने पर 5000 रुपए,वाहन क्रमांक एमपी/जेडडी/9355 ओवरलोड पाए जाने पर 10,000 रुपए का शमन शुल्क मोटरयान अधिनियम 1988 के अंतर्गत जमा कराया गया साथ ही 3 अन्य वाहनों से 6000 रुपए का शमन शुल्क जमा कराया गया कुल 6 वाहनों पर 26 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, तहसीलदार नैनपुर पूजा राणा, सहायक उप निरीक्षक लिखन सिंह टेकाम एवं स्टाफ उपस्थित रहा।







