मण्डला। हम फाउंडेशन भारत सामाजिक संगठन की वृक्षारोपण प्रकल्प के तहत 29 जून को रेस्टहाउस में बैठक रखी गई। इस बैठक में मंडला जिला की मुख्य तीन शाखा जिसमें स्वामी विवेकानंद शाखा महिष्मति शाखा, सांस्कृतिक शाखा के सभी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से सावन माह में वृक्षारोपण किया जाना है। जिसमें तीन स्थान चयन किए गए है उसमें गाजीपुर के गुरुकुल, महर्षि स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर में पौधे लगाए जाएंगे सभी के सहयोग से बैठक में प्रदेश संरक्षक बीके राय द्वारा सभी शाखाओं के विस्तार सदस्यता शुल्क जमा करने के लिए सभी शाखाओं से बोला गया और प्रतिमाह सभी शाखाओं की बैठक निश्चित करने के लिए भी अपनी बात रखी गई। बैठक में अखिलेश सोनी, मुकेश कछावाहा, पुहुपसिंह भारत, राकेश दीक्षित, राजेंद्र प्रसाद नेमा,गणेश पटेल,दिवाकर दत्त पांडे, शैलेन्द्र कुमार भदौरिया, स्वतंत्र कुमार पटेल, आरके सिंह चौहान, हरिराम कछवाहा, सुरेश कुमार चौधरी, उदित नारायण पाठक, बसंत रजक, महिला शाखा से नाहिद तबस्सुम, संगीता मरावी, सरिता गौर उपस्थित रही।







