Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने की रखें तैयारी, समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने की रखें तैयारी, समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Trending Photos

मण्डला। जिला योजना भवन में समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बैठक में कहा कि जिले में लगातार बारिश हो रही है जिससे सभी नदी, नाले उफान पर हैं। निचले इलाकों में पानी भर रहा है ऐसे में अतिवृष्टि और बाढ़ से निपटने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी पर्याप्त तैयारी रखें। ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जल स्त्रोतों पर बाढ़ का गंदा पानी जाने की आशंका है ऐसे में दूषित जल से संक्रामक बीमारियों का खतरा है। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर टीमें तैयार रखें। संक्रामक बीमारियों उल्टी, दस्त, डायरिया आदि की सूचना मिलते ही तत्काल मेडीकल टीमें मौके पर रवाना करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बहुत से मार्गों में पुल, पुलियों के ऊपर नदी, नालों का पानी आ जाता है ऐसी स्थिति में लोगों को न जाने दें और आवागमन अवरुद्ध रखें। निचली बस्तियों व नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में आश्रय स्थलों की व्यवस्था रखें जिससे आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जा सके। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अतिवृष्टि अथवा बाढ़ के कारण जन हानि, पशु हानि, मकान की क्षति के संबंध में 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट तैयार कर प्रकरण स्वीकृत कराएं। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि राजस्व, पंचायत, पीएचई, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, ट्राईबल, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग की शिकायतें अधिक संख्या में लम्बित हैं यह सभी विभाग शिकायतों के निराकरण की गति तेज करें। सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग की संतुष्टि का प्रतिशत देखें और उसे बेहतर कराएं। समग्र ईकेवाईसी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बुधवार को इसके लिए कैम्प लगाकर मिशन मोड में कार्य किया जाना है। संबंधित अधिकारी इसके लिए तैयारी करते हुए लक्ष्य तय करें एवं सभी संबंधित निकाय इस सप्ताह 85 प्रतिशत का बेंचमार्क प्राप्त करना सुनिश्चित करें। फूड ईकेवाईसी के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि इसमें बहुत कम संख्या में ईकेवाईसी किया जाना शेष है। जिला आपूर्ति अधिकारी एवं जेएसओ एक सप्ताह में 95 प्रतिशत की प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उच्च न्यायालय की अवमानना के प्रकरणों के विषय में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरण में न्यायालय के निर्देशानुसार कम्पलाईंस कराएं। कम्पलाईंस की एक पावती प्रति जिला शाखा में प्रस्तुत करें। इसी प्रकार रिट पिटिशन के प्रकरणों में विभाग प्रमुख गंभीरतापूर्वक समुचित जवाब न्यायालय में प्रस्तुत करें। धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग आधार, जनधन खाता, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, सहकारिता, खाद्यान्न पर्ची, उज्जवला तथा आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं का भेजा जा रहा डाटा फ्रीज करने के पहले क्रॉशचौक करें। चिन्हित 716 ग्रामों का डाटा सभी एसडीएम अंतिम रूप से फाईनल कराएं। ई-ऑफिस के संबंध में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जो विभाग ई-ऑफिस में ऑनबोर्ड हो गए हैं वह ऑफलाईन फाईलें बंद करें। साथ ही जो विभाग ऑनबोर्ड नहीं हुए हैं वह 15 जुलाई के पूर्व ऑनबोर्ड होना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के पश्चात किसी भी विभाग की फाईल ऑफलाईन स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान कलेक्टर ने बिछिया नगर परिषद में उप चुनाव के लिए कराए जा रहे मतदान के संबंध में एसडीएम बिछिया सीएल वर्मा से जानकारी ली। बैठक में सहस्त्रधारा रोड की मरम्मत, नहरों की मरम्मत, फसल क्षति, आंशिक मकान क्षति, नलजल योजनाओं का परीक्षण प्रतिवेदन, गौ अभ्यारण के लिए भूमि चिन्हांकन, आयुष विभाग के भवन तथा नर्सरी के लिए भूमि चिन्हांकन, बीज वितरण आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, एसडीएम सोनल सिडाम सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?