मण्डला। कलेक्टर ने जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूल बसों के फिटनेस की जांच करें। खटारा बसों एवं डम्फरों पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सीटबेल्ट लगाकर और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रतिदिन एक घंटे का अभियान चलाएं जिसमें लोगों को इसके लिए समझाईश दें। उन्होंने कहा कि लोडिंग तथा अनलोडिंग का समय निश्चित करें यदि कोई ट्रांसपोर्टर निर्धारित समय के अलावा नियम उल्लंघन करता है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही करें। आवश्यकता अनुसार एफआईआर भी करें। एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि खड़देवरा से रामनगर रोड पर एनएच 30 से मिलने वाले चौराहे के पूर्व स्पीड ब्रेकर बनाएं। इसी तरह सिझौरा और भाई बहन नाला में नेशनल हाईवे से मिलने वाली सडक़ों पर ब्रेकर बनाया जाना सुनिश्चित करें। एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में दिए गए निर्देशानुसार चिन्हित ब्लेक स्पॉट पर फ्लेक्स/बोर्ड लगाए गए हैं, उनके फोटो तथा वीडियो साझा करें। एसडीएम मंडला को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शहर में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रखें। बैठक के दौरान मार्च 2025 तक के हिट एण्ड रन के प्रकरण, कैशलेस स्कीम की एसओपी घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि, सीवर लाईन, जबलपुर मार्ग की मरम्मत सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला परिवहन अधिकारी बिमलेश गुप्ता, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम के साथ लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, मध्यप्रदेश सडक़ निर्माण प्राधिकरण, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।







