Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » कलेक्टर का प्रयास : हाथीतारा में शिक्षा की नींव पर रखी विकास की ईंट

कलेक्टर का प्रयास : हाथीतारा में शिक्षा की नींव पर रखी विकास की ईंट

Trending Photos

मण्डला। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निवास विकासखंड के ग्राम हाथीतारा में सांदीपनि विद्यालय के प्रांगण में बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों के निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीएम जनमन अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रसारण के बीच सांदीपनि विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन शिलापट का अनावरण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट, जनपद पंचायत निवास की अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुलस्ते, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत निवास घनश्याम सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष नगर परिषद निवास बसंत चौधरी, एसडीएम निवास सीएल वर्मा, एसी ट्रायबल श्रीमती वंदना गुप्ता, डीईओ श्रीमती मुन्नी वरकड़े, जनपद सीईओ श्रद्धा सोनी सहित अन्य गणमान्यजन, विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। इस दौरान भवन निर्माण अभिकरण के डीजीएम ने कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि यह छात्रावास पीएम जनमन योजना अन्तर्गत स्वीकृत हुआ है। ग्राम हाथीतारा में बालक एवं बालिकाओं के लिए 50-50 सीटर की क्षमता के दो छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य किया जाना है। यह कार्य निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालय के भवन निर्माण के साथ ही शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह दोनों छात्रावास 15 माह के भीतर एवं सांदीपनि विद्यालय का यह भवन दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कुलस्ते ने कहा कि हाथीतारा में विद्यार्थियों की शिक्षा की सुविधा की दृष्टि से यह निर्माण बहुत उपयोगी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?