मंडला. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सल प्रभावित जिले मंडला, डिंडौरी तथा बालाघाट के कलेक्टर्स तथा पुलिस अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। मुख्यमंत्री ने विशेष प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। वनांचल क्षेत्रों में मोबाईल नेटवर्किंग तथा सडक़ निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे संबंधित कार्य समय पर पूर्ण कराएं, जिससे आमजन को सुविधाएं मिल सके। प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों में चौपाल सहित विशेष कैम्प आयोजित कर शासकीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराएं जिससे वहां के निवासियों से लगातार बेहतर संवाद स्थापित हो सके। मंडला एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट तथा अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह बैठक में शामिल हुए।








