मण्डला। गुरुवार को महाराजपुर थाना क्षेत्र के माली मोहगांव स्थित एक मुर्रम खदान के पास व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान सिंगारपुर निवासी 42 वर्षीय गरीबा नंदा के रूप में हुई है। शव के पास से खून से सना एक पत्थर भी मिला है जिससे पुलिस को आशंका है कि सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की गई है। महाराजपुर पुलिस को सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। शव के पास एक पर्ची मिली जिस पर एक फोन नंबर लिखा था। इस पर्ची के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान की बाद में मृतक के बेटे अशोक नंदा ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की अशोक नंदा ने बताया कि उनके पिता गरीबा करीब डेढ़ महीने पहले मजदूरी के लिए पुणे गए थे बहन की तबीयत खराब होने के कारण वे मंगलवार शाम को पुणे से मंडला के लिए निकले थे उसी शाम को उनकी अपने पिता से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी। एसपी ने यह भी कहा कि किन परिस्थितियों में वह व्यक्ति नागपुर होते हुए घटना स्थल तक पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बता दें कि गरीबा नंदा की पत्नी की चार माह पहले मौत हो चुकी अब उनके परिवार में बेटा और बेटी ही बचे हैं।







