मण्डला। मप्र पटवारी संघ ने नवीन ऑनलाईन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर लगातार बनी तकनीकी खामियों और कार्यों में हो रही गड़बड़ी को लेकर मध्यप्रदेश के पटवारी परेशान हैं। मजबूरन परेशानियों को लेकर आंदोलन का रास्ता चुन लिया है। पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सुधार नहीं किए गए तो जिले भर के पटवारी आगामी 1 सितंबर से पोर्टल पर होने वाले कार्यों से पूरी तरह विरत रहेंगे। इसी कड़ी में मप्र पटवारी संघ द्वारा प्रांतीय आव्हान पर सोमवार को प्रमुख सचिव राजस्व मध्यप्रदेश शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया कि पोर्टल पर सुधार ना होने से राजस्व न्यायालयों के आदेशों का अमल खसरा आधार ई-केवाईसी सत्यापन साइबर तहसील नामांतरण एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके चलते किसान परेशान हैं और बड़ी संख्या में सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें दर्ज हो रही हैं।
पटवारी संघ ने आरोप लगाया कि पोर्टल की तकनीकी समस्याओं के कारण मुख्यमंत्री की घोषणाओं जैसे त्वरित नामांतरण, बंटवारा एवं दुरुस्ती पर भी अमल नहीं हो पा रहा है। इसके बावजूद जिलों में अधिकारियों द्वारा पटवारियों पर अनुचित दबाव बनाते हुए सस्पेंशन, कारण बताओ नोटिस एवं वेतन रोकने जैसी कार्रवाइयां की जा रही हैं। 1 सितंबर से पटवारी वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर कार्य नहीं करेंगे हालांकि अन्य सभी शासकीय कार्य यथावत संपादित होते रहेंगे। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष गीतेंद्र (गीतू) बैरागी ने बताया कि पोर्टल में लगातार बनी गड़बडिय़ों को लेकर कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराया है। तकनीकी खामियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।







